दतिया/मध्यप्रदेश-स्वदेश गग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) दतिया के तत्वावधान में प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत दतिया धीरू दांगी के जन्मदिन के अवसर पर
उनके निवास पर नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समिति सदस्यों द्वारा केक काटकर एवं माल्यार्पण कर आत्मीयतापूर्ण जन्मदिन रामजीशरण राय के नेतृत्व में मनाया।
इस अवसर पर स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के समन्वयक पीयूष राय,बलवीर पाँचाल,अशोक शाक्य,सरदार सिंह गुर्जर,अभय दांगी,बृजेन्द्र कुशवाहा,मुकेश दांगी,भूपेंद्र दांगी,आयुष राय,दीपक दांगी,उदय दांगी,शिवम बघेल, अजय दांगी,शिवा राय,पुष्पेन्द्र बघेल आदि सहित ग्राम प्रस्फुटन समिति व नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-डॉ.रामजी शरण राय-दतिया/मध्यप्रदेश