बस्ती/उत्तर प्रदेश-नगर बाजार बस्ती नगर थाना क्षेत्र के ग्राम अगईभगाड मे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गयी।
जोरदार गर्जना के कारण ग्रामीण अपने घरों मे दुबक गये। बिजली के गिरने के कारण तीन सागौन का पेड भी धाराशायी हो गया।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारियों व स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।
सुबह लगभग पाँच बजे अचानक मौसम मे बदलाव हुआ।थोडी ही देर मे काले बादल छा गये और बूंदाबांदी शुरू हो गयी।
जोरदार गर्जना के साथ अचानक बरसात होने लगी। बादलों मे बिजली कडकती रही ।
इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के ग्राम अगईभगाड निवासी रामधीरज सिंह के पशु बाडे मे अचानक आसमान से कडकडाती हुई आकाशीय बिजली गिरने से उसमे बँधी एक गाय व वहीं मौजूद दो साँडों की तत्काल मौत हो गयी।
बिजली गिरने के कारण सागौन के तीन पेड भी क्षतिग्रस्त हो गये।
गरजना की आवाज सुनकर आस पास के तमाम ग्रामीण अपने घरों मे ही दुबक गये।थोडी देर बाद जब ग्रामीण बाहर निकले तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।
ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुँचे राजस्व लेखपाल ने पहुँचकर क्षतिपूर्ति का आँकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दिया है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती