गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-मान्यवर कांशीराम की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।सत्यम लॉन,देवरिया बाईपास रोड,गोरखपुर में आयोजित हुई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर कुमार भारती और अध्यक्षता हरि प्रकाश निषाद तथा संचालन जावेद सिमनानी ने किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के मिशन को कांशीराम ने अथक प्रयास से पूरा किया और उत्तर प्रदेश में चार चार बार सरकार बना कर बहुजन समाज के लोगों को हुक्मरान बनाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वीरेंद्र पांडेय,दारा निषाद, गिरधारी लाल स्वर्णकार,कमलेश फौजी,श्रवण पटेल, किरन चौहान,पार्वती देवी लीलावती,निशा,विश्व जीत सिंह,सुरेन्द्र भारती,सतीश चंद,राम गति निषाद,रवि पासवान,रवि पाल,श्री नारायण,ओम नारायण पांडेय,प्रभु नाथ भारती,पशुपति नाथ रविकुल,जितेन्द्र कुमार नीरज (जिला अध्यक्ष गोरखपुर),परमेश्वर छोटू सहारा,प्रेम सागर निषाद,प्रेम कुमार,दिनेश कुमार,सहित हज़ारों लोग मौजूद रहें।
रिपोर्टर-सिराज अहमद कुरैशी-गोरखपुर