बस्ती/उत्तर प्रदेश-पुलिस अधीक्षक बस्ती कृष्ण गोपाल चौधरी द्वारा अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी के मार्गदर्शन में,क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष कलवारीआलोक श्रीवास्तव व उनकी टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए थाना कलवारी में पंजीकृत मु0अ0स0 79/23 धारा 3(1) उ०प्र० गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
सोनू पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 32 वर्ष साकिन गाना थाना कलवारी जनपद बस्ती
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 79/23,धारा 3(1) उ०प्र० गैंगस्टर एक्ट, थाना कलवारी, बस्ती
2. मु0अ0स0 193/21,धारा 457,380आईपीसी, थाना कलवारी, बस्ती
3. मु0अ0स0 68/21,धारा 457,380 आईपीसी, थाना कलवारी, बस्ती
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 15/03/23
गाना मोड़ पर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 द्वारिका प्रसाद चौधरी प्रभारी चौकी गायघाट
2. हे0का0अरविन्द यादवथाना कलवारी,जनपद बस्ती
रिपोर्टर-हैदर अली खान-बस्ती