बस्ती/उत्तर प्रदेश-कपुरा पत्नी बलिराम निवासी बेनीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती द्वारा थाने पर तहरीर दी की दिनांक 31.03.2023 को सुबह लगभग 7 बजे मेरी लड़की मन्जू पुत्री बलिराम जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष तथा कंचन पुत्री मुन्नीलाल पता उपरोक्त साथ में गांव के उत्तर तरफ नहर के पास शौच के लिये गई थी कि जब दोनो लोग शौच से वापस आ रहे थे कि अवनीश उर्फ शेषन चौधरी पुत्र स्व0 गंगाराम सा0 अतरपलिया थाना कलवारी ने पहुंचकर मन्जू को पकड़ लिया और जबरदस्ती करते हुये नहर के अन्दर खींच ले गया कि मन्जू को ले जाते देख कंचन भाग कर घर आई और सबको बताई कि जब तक सब लोग मौके पर पहुंचे कि मंजू के साथ उपरोक्त अवनीश ने दुष्कर्म करके तथा धमकी देकर जा चुका था कि अगर किसी को बताओगी तो तुम्हे जान से मार दूंगा हमारी लड़की मंजू काफी डरी हुई थी के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 89/23 धारा 376/506 दर्ज कर 24 घंटे के अंदर ही अभियुक्त अवनीश उर्फ सेशन चौधरी को गिरफ्तार कर विधिक करवाई करने के उपरान्त माननीय न्यायलय रवाना किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अवनीश उर्फ शेषन चौधरी उम्र 29 वर्ष निवासी अतरपलिया थाना कलवारी बस्ती
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
बलुआ गांव पुलिया के पास 12.45 बजे
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- आलोक कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष कलवारी
2-उ0नि0 पवन कुमार मौर्य
3-का0 अवधराज यादव
4-का0 अखिलेश यादव
रिपोर्टर-हैदर अली खान-बस्ती