बस्ती/उत्तर प्रदेश-पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी और अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के दिशा निर्देशन में, सीओ रुधौली प्रीति खरवार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रुदौली संजय कुमार एवं प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत की संयुक्त टीम ने 5 अंतर्राष्ट्रीय गाजा तस्करों को गिरफ्तार किया ।
प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की पांचों गाजा तस्करों को 65 किलो 740 ग्राम गाजा व चार पहिया वाहन बोलोरो के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गाजे किया अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपए है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजेंद्र प्रसाद गौड़ पुत्र रामचंद्र,काशीनाथ पुत्र रुदल, साहिल अंसारी पुत्र नासिर अंसारी सभी निवासी कुशीनगर,रमाशंकर जायसवाल पुत्र कपिल देव निवासी सिवान,बिहार,स्वामीनाथ निषाद पुत्र चंद्रभान निषाद जनपद गोरखपुर के हैं |
जिसमें काशीनाथ और स्वामीनाथ का आपराधिक इतिहास रहा है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वह नेपाल से गाजा लाकर बस्ती के अलग-अलग स्थानों में सप्लाई करनें के लिये ला रहे थे ।
पूछताछ में उन लोगों ने कुछ लोगों का नाम भी बताया है,जिनके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु गिरफ्तार करने वाली टीम को 10000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम में SHO संजय कुमार ल,HC दिग्विजय सिंह,राजू यादव,अभिलाष सिंह,अमित सिंह
सुभेन्दु तिवारी,विनय कन्नौजिया,शैलेन्द्र दुबे,अंकित राय थाना रूधौली बस्ती रहे शामिल।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती