नगर बाजार/बस्ती-नगर थाना परिसर में सेवानिवृत्त उप निरीक्षक का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बीते 31मार्च को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए नगर थाना पर तैनात उप निरीक्षक राम दरश का थाना परिसर मे विदाई समारोह आयोजित किया गया।
जिसमे क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ सहकर्मियों ने पुष्प हार पहनाकर उनको विदा किया।
क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान ने कहा कि पुलिस विभाग की नौकरी इन्होने बेदाग अपनी सेवा पूर्ण की यह इनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इससे साबित होता है कि जनता मे इनके रिश्ते मित्रवत व व्यवहारिक रहे।
थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने कहा कि इन्होने हमेशा ईमानदारी और तत्परता के साथ कानून व्यवस्था को कायम रखने मे एक परिवार की तरह हमेशा काम किया।
सीओ कलवारी विनय चौहान व थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने उन्हें राम चरित मानस, छाता, छडी व शाल तथा फूल माला पहनाकर उनको विदाई दी।
इस अवसर पर उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह,उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव,उप निरीक्षक अनस अख्तर,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह,सुनील पटेल,राम सिंह,समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती