नगर बाजार/बस्ती-मैच के टॉस को जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए,नगर बाजार की टीम के कप्तान सैफ क़ुरैशी के द्वारा मुकाबले में बनकटी टीम द्वारा निर्धारित10ओवरों में 118 रन का लक्ष्य दिया।
जिसमे शोएब ने सबसे अधिक 32 रन का योगदान दिया। जबकि सहरे आलम ने 17 रन बनाए,परवेश ने 14 रन,आकाश ने 8रन, रिजवान ने 7रन, और शमशेर ने 6रन बनाए।
जवाब में उतरी नगर बाजार की टीम 34 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें बनकटी ब्लॉक की टीम ने नगर बाजार को हरा करके 84रनो से हराकर विजई हुई।
फाइनल मैच के उद्धघाटन को पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राम कृपाल यादव ने किया।
मुख्य अतिथि राना दिनेश प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा खेल हम सब के शारीरिक बौद्धिक विकास के लिए अतिआवश्यक है। और खेल ही है जो जाति धर्म से उठकर खेला जाता है।
मैच खत्म होने के पश्चात राना दिनेश प्रताप सिंह व राम कृपाल यादव ने फाइनल मैच में खेले गए दोनो खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल से सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम का संचालक कर रहे।रवी प्रसाद अग्रहरी, मनीष जायसवाल और कमेंटेटर मो.अजहर क़ुरैशी ने अहम भूमिका निभाई।
इस मौके पर नुरुल हुदा सभासद प्रत्याशी वार्ड न (11), विशाल जायसवाल,विशाल कसौधन,विजय जायसवाल, पत्रकार अफजाल कुरैशी,शाबान इदरीशी,खालिक खान, निसार अहमद,सेराज अहमद,कुंदन कसौशन,शिवपूजन, शाबान अली,इंदल वर्मा,वसीम क़ुरैशी,रईश क़ुरैशी,आदि दर्शक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती