बस्ती/उत्तर प्रदेश-थाना दुबौलिया पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा थाना दुबौलिया अन्तर्गत ग्राम कनघूसरा में हुए विकास चौधरी के हत्या के संबंध में दिनांक 30.03.2023 को थाना दुबौलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 59/2023 धारा 302 IPC से संबंधित अभियुक्त कुलवेंद्र पुत्र संदीप मणि चौधरी निवासी कनघूसरा उम्र 19 थाना दुबौलिया बस्ती एवं अभियुक्ता (काल्पनिक नाम) उम्र 17 वर्ष को उसके घर से दिनांक 31.03.2023 को समय करीब 16:35 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. काल्पनिक नाम उम्र 17 वर्ष ।
2. कुलवेंद्र पुत्र संदीप मणि चौधरी निवासी कनघूसरा उम्र 19 थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि विकास चौधरी से उसके अवैध संबंध थे जोकि कुछ दिनों तक ही चला इसी बीच विकास ने अभियुक्ता का कुछ आपत्तिजनक वीडियो व वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर लिए थे और उसी से उसको ब्लैकमेल करता था।
अभियुक्ता का इसी बीच गांव के ही एक अन्य लड़के कुलवेंद्र से उसके प्रेम संबंध हो गए थे।
घटना वाले दिन भी विकास द्वारा अभियुक्ता को ब्लैकमेल कर बुला रहा था लेकिन जब वह जाने से मना कर रही थी तो विकास द्वारा बताया गया कि अगर तुम यहां नहीं आओगी तो यह मैसेज और वीडियो तुम्हारे घर वालों को भेज देंगे,इस दबाब में लड़की वहां गई थी,तथा कुलवेंद्र को भी फोन करके वहां बुला लिया था मौके पर कुलवेंद्र भी आ गया था जहां कुलवेंद्र तथा अभियुक्ता ने मिलकर विकास चौधरी का गला दबाकर हत्या कर दिया और वहां से चले गए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
1. प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया विनय कुमार पाठक जनपद बस्ती ।
2. एसओजी प्रभारी श्री गजेंद्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती ।
3. कांस्टेबल धनंजय यादव व कांस्टेबल दीपक राय थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ।
4. म0कां0 पल्लवी सिंह व म0कां0 निकिता थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती