बस्ती/उत्तर प्रदेश-औद्योगिक,सेवा एवं ट्रेडिंग इकाईयों के यू०आर०सी० पोर्टल पर पंजीयन हेतु आगामी 01 से 15 जून 2023 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने दी है।
उन्होने बताया है कि शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि विभिन्न विभागों मे पंजीकृत इकाईयों की सूची प्राप्त करते हुए इकाईयों का पंजीयन यू०आर०सी० पोर्टल पर कराया जाए एवं सम्बन्धित विभागों तथा उद्यमी संगठनों से सहयोग प्राप्त करते हुए यू०आर०सी० (उद्यम पंजीयन) से उद्यमियों को होने वाले लाभों से भी अवगत कराया जाए।
उन्होने बताया कि यू०आर०सी० पंजीयन होने से विभिन इकाईयों के मध्य वित्तीय लेन-देन में होने वाले विवादों के निस्तारण में, विभिन्न टेण्डरों में ई०एम०डी० छूट लेने में बैंको से लोन लेने एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं में वरीयता भी दी जाती है।
यू०आर०सी० पंजीयन होने से शासन द्वारा प्रारम्भ की जा रही सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना में भी लाभ दिया जायेगा,जिसके अन्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना के कारण रू० 05.00 लाख तक बीमा दिए जाने की व्यवस्था है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती