नगर बाजार/बस्ती-नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना प्रत्येक सोमवार को कार्यालय पर जनसुनवाई करेंगी। उनके साथ अधिशाषी अधिकारी और नगर पंचायत कर्मी भी मौजूद रहकर समस्याओं के निस्तारण में सहयोग करेंगे।
नीलम सिंह राना सुबह 11 बजे नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण करने के बाद इस आशय की घोषणा किया।
इसके पूर्व उन्होने विधिवत पूजन अर्चन कर अपने कार्यालय में प्रवेश किया। नीलम सिंह राना ने अधिशाषी अधिकारी पंकज सिंह सहित सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त कर दायित्वों की जानकारी लिया।
उन्होंने उपस्थिति पंजिका में हाजिरी चेक कर 08 सफाई नायकों, 11सफाई कर्मियों 04 अनुचर एक बेलदार और ड्राइवर को अनुपस्थित अंकन कर अधिशाषी अधिकारी को कार्यवाही का निर्देश दिया।
उन्होंने चेतावनी दिया कि कार्य में रुचि नहीं लेने वाले संविदा कर्मी बख्शे नही जायेंगे। इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती राना ने जनसुनवाई कर समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अभियान चला कर आवास विहीन गरीबों को आवास दिया जाएगा। नीलम सिंह राना ने कर्मियों को साफ सफाई का निर्देश दिया।
इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह, संजय सोनकर,सत्यराम निषाद,कपिलदेव सिंह मम्मू विजय गुप्ता,अखिलेश यादव, बिंदू लाल,चंद्रमणि मिश्र, विजय श्रीवास्तव,पप्पू उपाध्याय,संजय सिंह राजेश त्रिपाठी, नरेंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती