नगर बाजार/बस्ती-लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र के खुटहन चौराहे के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना के टेम्पू सवार 8 लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह नें घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां एक की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
टेम्पू सवार लोग बहराइच दरगाह शरीफ मेले से वापस लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक कलवारी थाना क्षेत्र के सेमरा चींगन गांव निवासी रामू गुप्ता अपने परिवार के साथ बहराइच दरगाह शरीफ मेले में गए थे वापस लौटते समय नगर थाना क्षेत्र के खुटहन चौराहे पर टेम्पू से ओवरटेक करते समय टक्कर हो गई जिससे टेम्पू पलट गई।
दुर्घटना के दौरान टेम्पू सवार कलवारी थाना क्षेत्र के सेमरा चीगन निवासी घायल 35 वर्षीय रामू गुप्ता पुत्र बनारसी,50 वर्षीय दुखना देवी पत्नी बनारसी,32 वर्षीय शांति देवी पत्नी रामू व कलवारी थाना क्षेत्र के रजपुरवा गांव निवासी 60 वर्षीय राम आसरे पुत्र राममिलन,55 वर्षीय सरस्वती पत्नी राम आसरे, 30 वर्षीय राजरानी पत्नी शिवशंकर व टेम्पो चालक उमरिया गांव निवासी 38 वर्षीय विजय प्रकाश पाण्डेय सहित 1 अन्य लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह नें घायलों को सड़क पर तड़पता देख एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
जहां इलाज के दौरान रामू गुप्ता की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल कुरैशी-बस्ती