उन्होंने अपने जीवन दर्शन के माध्यम से समूची मानव जाति को उच्च कोटि की मर्यादा का संदेश दिया है।
बस्ती/उत्तर प्रदेश-यह विचार रामजानकी मार्ग शुकुलपूरा चौराहा पर स्थित वेदपुर शिव मंदिर के पास में मानस के रसिक प्रवक्ता नागा महंत गिरजेश दास महाराज हनुमानगढ़ी पोखरा सरकार ने कहीं। व श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे थे।
कथा के चतुर्थ दिवस में प्रभु श्री राम के जन्म के प्रसंग का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि श्री राम का जन्म सृष्टि के कल्याण के लिए हुआ था। श्री राम एक आदर्श पुत्र, भाई व शिष्य के अतिरिक्त एक आदर्श राजा भी थे।
व्यास जी ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस में मानव जीवन की प्रत्येक समस्याओं का समाधान वर्णित है श्री राम कथा के श्रवण से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति का मार्ग प्राप्त होता है कथा में मुख्य यजमान मस्तराम शर्मा नीरज विवेक आचार्य शोभाराम पांडे राजू अमित मिश्रा निर्मल मिश्रा आदर्श शुक्ला प्रेम प्रकाश यादव सूरत्राम यादव सौम्या सुशीला कीर्ति पूजा दिव्यांशी रानी रीता सोनी आदि भारी मात्रा में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
कथा समय शाम 06 बजे से रात्रि हरि इच्छा तक।
पूज्य श्री महाराज जी ने बताया कि यह कार्यक्रम 10मई से 16मई 2023दिन मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा।
पूज्य श्री महाराज जी ने सभी भक्तों को सादर आमंत्रित किया है।
रिपोर्टर-अफजाल कुरैशी-बस्ती