नगर बाजार /बस्ती-नगर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मृतक के पत्नी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम गायघाट निवासी शोभा पत्नी स्व०रामशंकर ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 16मई को हमारे पति रामशंकर गाँव के रिश्तेदार रिंकू के दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे थे।
अभी यह लोग नगर थाना क्षेत्र के बस्ती टांडा मार्ग पर स्थित बेलाडी के पास पहुंचे ही थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल मे ठोकर मार दी।
जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।जिला अस्पताल बस्ती में उपचार के दौरान हमारे पति की मौत हो गयी।
पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर अज्ञात वाहन चलाक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती