कुदरहा/बस्ती-ब्लॉक मुख्यालय कुदरहा स्थित राघव रामबचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में अंकपत्र व ग्रीष्म अवकाश गृह कार्य वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा 31 मार्च को ही कर दिया गया था।
राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय ने वार्षिक गृह परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और बेहतरीन अनुशासन व्यवस्था को पालन करना विद्या अध्ययन की पूंजी है। जो बच्चे अच्छे अंक पाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं इसमें आपका मेहनत, लगन, अध्यापकों का परिश्रम और विद्यालय के अनुशासन और शिक्षण प्रबंधन व्यवस्था का भी विशेष रुप से बहुत महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान है।
मैं आप सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए कामना करता हूं कि आपका भविष्य उज्जवल हो। अपने छुट्टियों का सदुपयोग कर मिले हुए गृह कार्य को पूरा कर लेंगे
कक्षा अरुण में सादिया प्रथम हस्सान द्वितीय अविका तृतीय,उदय में अरमान प्रथम तस्मिया द्वितीय राजन तृतीय, प्रथम में नेहा प्रथम साहिता बानो द्वितीय विजय कुमार तृतीय, द्वितीय में ओवैस प्रथम मोहम्मद आसिम द्वितीय अमृता तृतीय,तृतीय में आदर्श प्रथम तान्या द्वितीय गुलनाज तृतीय,चतुर्थ में आदर्श प्रथम श्रेया खातून द्वितीय प्रतीक तृतीय,पंचम में अंकिता यादव प्रथम सौम्या सिन्हा द्वितीय मोहम्मद शाकिर तृतीय,षष्ट में विपुल त्रिपाठी प्रथम सन्नो गौतम द्वितीय जया तृतीय, सप्तम में अनुराधा प्रथम रीना गुप्ता द्वितीय मधु यादव तृतीय, अष्टम में अंकित वर्मा प्रथम अंजली दुबे द्वितीय अशोक तृतीय, नवम में चंदा यादव प्रथम सिद्धांत उपाध्याय द्वितीय शालिनी कसौधन तृतीय, एकादश कला वर्ग में काव्या त्रिपाठी प्रथम खुशी अग्रहरी द्वितीय खुशी चौधरी तृतीय, एकादश विज्ञान वर्ग में शमा बानो प्रथम सचिन यादव द्वितीय लक्की चौधरी तृतीय स्थान पाकर विद्यालय व गुरुजनों का मान सम्मान बढ़ाया।
इस मौके पर शिक्षक विवेकानंद पांडेय, शिव कुमार आजाद, रमेश चंद्र पांडेय, अजमत अली, कुलश्रेष्ठ पांडेय, विशाल जयसवाल, संतोष, बाल गोविंद, मसीहा, अनीता, अंकिता, बुशरा, प्रेमलता, स्नेहा सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती