नगर बाजार/बस्ती-कोतवाली थाना क्षेत्र के मूडघाट के साईकिल से जा रहे 67वर्षीय बुजुर्ग अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये।
राहगीरों की सूचना पर एनएचआई के एंबुलेंस कर्मियों उनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
राम अभिलाष पाण्डेय ग्राम पतिजिया बुजुर्ग थाना मसकनवा जनपद गोण्डा साईकिल से वाल्टरगंज जा रहे थे।
अभी वह कोतवाली थाना क्षेत्र के मूडघाट के पास पहुंचे ही थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
राहगीरों के सूचना पर मडवानगर टोल प्लाजा पर तैनात ईएमटी मो०गफ्फार एंबुलेंस लेकर पहुंच गये। उन्होंने घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती