कप्तानगंज/बस्ती-बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के अधीक्षक डा0 रवीन्द्र वर्मा डियूटी से गायब रहते हैं ।
सीएचसी कप्तानगंज सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक खुलता है ।
अधीक्षक मनचाहा डियूटी करते हैं अर्थात् जब मन कहता है तब सीएचसी कप्तानगंज पर आते हैं और जब मन कहता है तब सीएचसी कप्तानगंज से बस्ती वापस चले जाते हैं ।
अधीक्षक का डियूटी करने का कोई समय - सारणी नही है । वृहस्पतिवार को सुबह 08 बजे अधीक्षक का दरवाजा खुला था लेकिन 10 बजे तक अधीक्षक सीएचसी कप्तानगंज पर नहीं पहुंच पाये थे ।
अधीक्षक रवीन्द्र वर्मा बाल रोग विशेषज्ञ है । अधीक्षक के न पहुंचने से बीमार बच्चों के अभिभावक पूरे अस्पताल परिसर का चक्कर लगा रहे थे ।
10 बजे तक मेडिकल स्टोर नही खुला था डा0 अहमद फरदीन एवं डा0 पी.एन .चौधरी द्वारा लिखे पर्चे को लेकर दवा लेने के लिए मरीज इधर - उधर भटक रहे थे ।
अधीक्षक की लापरवाही से सीएचसी कप्तानगंज की स्थिति खराब होती जा रही है ।
अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा हैं जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक सीएचसी / पीएचसी अधीक्षकों को अस्पताल परिसर में रात्रि में विश्राम करने का निर्देश दिया गया था लेकिन अधीक्षक सीएचसी पर रात्रि विश्राम न करके बस्ती शहर में मौज कर रहे हैं ।
इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर पी मिश्रा से मीडिया टीम ने फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया तो सीएमओं आर पी मिश्रा ने कहा कि अभी हम अधीक्षक से बात करके बताते हैं लेकिन सीएमओ आर पी मिश्रा के द्वारा अधीक्षक से बात करने के बाद भी 10 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर अधीक्षक रवीन्द्र वर्मा नही पहुंचे थे सूत्रो के मुताबिक प्रतिदिन अधीक्षक डियूटी से गायब रहते हैं और मरीज अधीक्षक का इन्तजार करके घर वापस चले जाते हैं ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती