नगर बाजार/बस्ती-नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सर मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर लाठी डंडे चले। पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर पर 11लोगों के खिलाफ बलबा,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सर निवासी प्रदीप कुमार ने नगर पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर गाँव निवासी छोटे लाल अपशब्द कह रहे थे।
जब हमने मना किया तो छोटेलाल, सदा वृक्ष, आलोक, सुनीता देवी पत्नी छोटेलाल व रामवृक्ष एक राय होकर अपशब्द कहते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के रामवृक्ष ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर गाँव निवासी रामजनम अपशब्द कह रहे थे विरोध करने पर रामजनम,गिरजेश,मोहनलाल,प्रदीप कुमार,चंद्रकला पत्नी प्रदीप कुमार व सोहनलाल एक राय होकर आए और लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों के 11लोगों के खिलाफ बलबा,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती