कुदरहा/बस्ती-बस्ती जिले के विकासखण्ड कुदरहा में नवागत तेजतर्रार खण्ड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय ने बुधवार को कार्य भार ग्रहण किया ।
खण्ड विकास अधिकारी ने कार्य भार ग्रहण करने के पश्चात् विकासखण्ड कुदरहा में तैनात कर्मचारियों के साथ बैठक किया ।
कर्मचारियों के बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सारे योजनाओं को पात्र परिवारों तक निःशुल्क लाभ दिलाने में सहयोग करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी ने दिया तथा ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का भी निर्देश दिया ।
तेज तर्रार खण्ड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय ने कहा कि यदि ग्राम पंचायतों में गुणवत्ता विहीन विकास कार्य कराया जाता है और शिकायत मिलती है तो गुणवत्ता विहीन कार्यों का भुगतान नही होगा ।
प्रत्येक सचिव अपने -अपने ग्राम पंचायतों में जाकर जनसमस्याओं का भी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे और छोटी -बड़ी जनसमस्याओं को आपस में बातचीत करके दोनों पक्षों को सुलह समझौता करने में सहयोग करे ।
नवागत खण्ड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय ने विकास खण्ड कुदरहा में साप्ताहिक प्रथम बैठक में अनेक विन्दुओं पर समीक्षा की गयी ।
जिसमें पंचायत भवन से संम्बन्धित बाउण्ड्री वाल , सामुदायिक शौचालय ,गौ आश्रय से सम्बधित,मनोरमा नदी से सम्बंधित साफ-सफाई कार्य,अमृत सरोवर , प्राथमिक विद्यालय का बाउण्ड्री वाल,आंगनबाड़ी केंद्र में अतिरिक्त विद्युतीकरण बाउण्ड्री वाल,आवास से सम्बंधित,मनरेगा से सम्बन्धित,आयुष्मान कार्ड आदि सभी बिन्दुओ पर समीक्षा बैठक की गयी बैठक के दौरान नवागत खण्ड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय ने एक सप्ताह में सभी बिन्दुओं को पूर्ण कराने हेतु सभी सचिवों को सख्त निर्देश दिया ।
समीक्षा बैठक के समय बीडीओं आलोक दन्त उपाध्याय , एडीओं पंचायत सुबाष चन्द्र,गोविन्द माधव त्रिपाठी , मनोज चतुर्वेदी,राजन चौधरी,राकेश कुमार सिंह,दीपक श्रीवास्तव,शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी,महेन्द्र यादव,धनश्याम यादव,शैलेन्द्र कुमार राव,रवि प्रकाश पाण्डेय,संजीव कुमार,वृजेश दूबे,श्याम नारायन,चन्द्र भूषण यादव , सुरेन्द्र सिंह,सतेन्द्र तिवारी,गोरखनाथ यादव,सोमेश , सुरेन्द्र बहादुर आदि कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती