नगर बाजार /बस्ती-नगर पुलिस ने विवाहिता के तहरीर पर पति सास व ननद समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरा बाजार (बनकटिया) निवासी नेहा पाण्डेय पत्नी आकाश पाण्डेय ने नगर पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि हमारी शादी पोखरा बाजार (बनकटिया) निवासी आकाश पाण्डेय के साथ हिन्दू रीति रिवाज के तहत हुआ था।
शादी मे अपनी हैसियत के हिसाब से हमारे घर वाले दान दहेज भी दिए थे।शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक रहा।
लेकिन उसके बाद ससुराल वाले और अधिक दहेज लाने के लिए हम पर दबाव बनाने लगे।और दहेज न लापाने की वजह से हमें आए दिन प्रताड़ित करने लगे।
पुलिस ने पीड़िता नेहा पाण्डेय की तहरीर पर पति आकाश पाण्डेय, सास रीता पाण्डेय पत्नी रामबोध पाण्डेय, ननद पुनीता तिवारी पत्नी गणेश तिवारी व ननद सीमा पाण्डेय पुत्री रामबोध के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती