
जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया देखते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम घुइसापुर निवासी 35वर्षीय चंदू अपनी पत्नी के साथ पैदल ही घर जा रहे थे।
वह अभी अपने घर से थोड़ी पर स्थित पोखरनी चौराहे के पास पहुंच कर सडक पार कर रहे थे।
पत्नी तो सड़क के उस पार निकल गयी लेकिन तभी बस्ती के तरफ से कलवारी की तरफ जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने चंदू को ठोकर मार दी। जिससे उनका सिर फट गया।
वहीं रास्ते से गुजर रहे थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने तत्काल घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया जहाँ देखते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती