बस्ती/उत्तर प्रदेश-विकास भवन सभागार में सिंचाई बन्धु की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु गजेन्द्रमणि ने कहा कि किसानों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा जनप्रतिनिधिगण भी अपने स्तर से निरन्तर करते रहे,जिससे किसानों को योजनाओं से पूर्णरूपेण ढंग से संतृप्त किया जा सके। अधिकारीगण योजनाओं के क्रियान्वयन से जनप्रतिनिधियों को अवश्य अवगत कराये।
अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम ने बताया कि आदर्श नहर योजना (कुल 10 किमी.)का चयन हुआ है।
इस योजना पर शीघ्र ही कार्य कराया जाना है। वर्तमान में शासन की मंशा के अनुरूप तालाब,पोखरों में नहरों द्वारा जलापूर्ति करायी जा रही है, जिससे पशु,पक्षियों को गर्मी में पानी पीने का लाभ मिलेंगा।
12 जून से नहरों में पानी छोड़े जाने का भी रोस्टर तैयार किया गया है।
अधिशासी अभियन्ता विद्युत एम.के. मिश्र ने बताया कि वर्तमान में आधी/तूफान के दृष्टिगत किन्ही भी कारणों से विद्युत सप्लाई बाधित होने पर जिला स्तर पर 05542-282638 तथा मण्डल स्तर पर 9532269806 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उपभोक्ता उक्त नम्बरों पर शिकायत दर्ज कराकर शीघ्र समाधान प्राप्त कर सकते है। 3 एच.पी. बोरिंग कनेक्शन हेतु मात्र 255 रूपया प्रतिमाह की बिलिंग पर विभाग द्वारा कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है,जिसकी आनलाईन फीस 118 रूपया प्लस जी.एस.टी. है,जो किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र पर जाकर उपभोक्ता द्वारा किया जा सकता है।
अधिशासी अभियन्ता नलकूप संतलाल प्रसाद ने बताया कि 6 नलकूप यांत्रिक दोष से तथा 10 नलकूप विद्युत दोष से बन्द है,जिनके संचालन की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज कुमार,सदर मो0 सलीम,महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव,कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर,राज नारायण तिवारी,ए.पी. सिंह, धर्मेन्द चौधरी,पवन कुमार मिश्र,शेषनाथ सिंह,रामनरेश, गया प्रसाद,ज्ञानप्रकाश,प्रदीप गुप्ता,रामवृक्ष,बलिकरन चौहान व दुर्गेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती