बस्ती/उत्तर प्रदेश-नगर थाना क्षेत्र के पोखरनी गांव में 26,27 मई की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से झोपड़ी में रखा भूसा,कंडा,लकड़ी आदि जल गया।
वही पोखरनी निवासी देवी मंगल सिंह का कहना है कि उस झोपड़ी मे उनका 9 कुंतल गेहूं और 1 बोरा सरसों के साथ घरेलु सामान रखा था जो जलकर राख हो गया।
पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने गिरजेश और उनकी पत्नी वेदवती के ऊपर आग लगाने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है किआरोपी गिरिजेश,देवी मंगल सिंह के रिश्ते में साले लगते हैं।
वहीं गिरिजेश का कहना है की देवी मंगल सिंह उनकी जमीन में झोपड़ी रखकर कब्जा कर रहे थे और मना करने पर साजिश के तहत आग लगाकर फसाने की कोशिश कर रहे हैं।
वही जमीन को विवादित बनाने की बात भी छन कर कर आ रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती