बस्ती/उत्तर प्रदेश-जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन ने विकास खण्ड विक्रमजोत में निर्माणाधीन पचवस झील का निरीक्षण किया।
उन्होने जलकुंभी की सफ़ाई का कार्य शीघ्र पूरा कराने एवं अवशेष कार्यों को पूरा कराकर शीघ्र ख़त्म कराने के निर्देश बीडीओ सहित ब्लाक के सम्बंधित जिम्मेदारों को दिया।
उन्होने झील में जमीं जलकुम्भी को निकालने व उससे कृषि उत्पादन में उपयोग हेतु वायो प्रोडक्ट बनाकर बाजार में बिक्री के लिए स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित कराने के लिए निर्देशित किया।
यह कार्य निरंतर चलता रहे जिससे झील को हमेशा साफ-सुथरा रखा जा सके।
निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल,जेई फारुख अहमद,सीएम फेलो शैलेश उपाध्याय,ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह सहित थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती