बस्ती/उत्तर प्रदेश- नगर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में नगर थाना पुलिस ने घायल और मौत के मामले में मुकदमा दर्ज किया |
थाना अध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया की
पहला मामले में 15 मई को टेमा चौराहे पर हुयी ऑटो दुर्घटना का है जिस में कलवारी थाना के सेमरा चिगन निवासी भोले पुत्र बनारसी के नगर पुलिस को दिए तहरीर के आधार पर लापरवाही से वाहन चलाने व दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज किया गया |
दूसरी घटना में 16 मई को नगर कलवारी मार्ग के घुइसापुर के पास मोटरसाइकिल द्वारा हुई दुर्घटना में मृतक चंदू के भतीजे मोनू की तहरीर के आधार पर गोसाई जोत, थाना नगर निवासी रामू पुत्र रामकृपाल के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है |
तीसरे मामले में गायघाट थाना नगर निवासी शोभा पत्नी स्वर्गीय राम शंकर के तहरीर के आधार पर 16 मई को हुए घायल और मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है |
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती