नगर बाजार/बस्ती-कूट रचित फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर जमीन हड़पने वाले दो अभियुक्तों को नगर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त राममिलन पुत्र स्वर्गीय दशरथ तथा अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय सीताराम दोनों निवासी नेवरी गाड़ा कुसरौत मोहटा घाट थाना नगर बस्ती के ऊपर फर्जी तरीके से मृत प्रमाण पत्र बनवा कर जमीन हड़पने के मामले में थाना नगर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 45/2023 धारा 419,420,467,471 आईपी के संबंध में मोहटा घाट से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती