हरैया/बस्ती-हरैया ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत दौलतपुर के ग्राम सुकरौली शुक्ल में तालाब का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें ग्रामीणों ने तालाब पर अवैध कब्जेदारो को लेकर DM CM तथा अन्य उच्चाधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
यहां तक कि सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत किया गया था जिसमें लगातार राजस्व कर्मियों द्वारा शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए बार-बार गलत रिपोर्ट लगाई जा रही थी तथा दबंग भू माफियाओं के साथ मेलजोल करते हुए नायब तहसीलदार कानूनगो और लेखपाल द्वारा बार-बार उच्चाधिकारियों को गलत रिपोर्ट देकर गुमराह किया।
तालाब पर अवैध कब्जा की बार बार शिकायत के बाद स्वयं पहुंचे एसडीएम गुलाब चंद्र
बुधवार को देर शाम एसडीएम हरैया गुलाबचंद ने खुद मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया जिसमे राजस्व कर्मियों की पोल खुल गई।
मिली जानकारी के अनुसार दबंग भू माफियाओं ने तालाब को लगभग 40- 45 वर्षों से कब्जा कर रखा है ग्रामीणों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी दबंग भूमाफिया राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा जमाए हुए है और जिम्मेदार अधिकारी बार-बार गलत रिपोर्ट भेज कर गुमराह कर रहे है।
मीडिया में बार-बार खबर आने के बाद एसडीएम हरैया ने खुद मौके पर जाकर मौके का निरीक्षण कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर भू माफिया की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि राजस्व कर्मियों द्वारा तालाब पर अवैध कब्जेदारो को संरक्षण देकर तालाब पर घर छप्पर मकान बनवा दिया तथा उच्चाधिकारियों से बार-बार सही रिपोर्ट मांगने के बावजूद भी नायब तहसीलदार व टीम ने शासन प्रशासन को गुमराह करने का काम किया ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन के लोग ही सरकार को बदनाम करने का काम करते नजर आ रहे हैं।
तालाब नही हुआ खाली तो भूमाफिया एक्ट मे दर्ज होगा मुकदमा एसडीएम
एसडीएम हरैया ने बताया की तालाब पर अवैध कब्जे दारो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा तथा उनके विरुद्ध भूमाफिया के तहत कार्यवाई किया जाएगा।
अति शीघ्र खाली कर दो सरकारी जमीन अन्यथा होगी बड़ी , कार्यवाही : SDM
एसडीएम द्वारा खुद मौके पर पहुंच कर जांच करने से अब ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि तालाब पर वर्षों से हुआ कब्जा हटेगा।
अब देखना यह होगा कि अवैध कब्जा हटेगा या फिर भू माफिया प्रशासन पर भारी पड़ेंगे यह आने वाला समय बताएगा।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती