बस्ती/उत्तर प्रदेश-थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुनीद्र त्रिपाठी तथा पुलिस टीम ने थाना पैकोलिया पर पंजीकृत गुमशुदा 2 बच्चों को 10 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया ।
मानस पुत्र मुर्तजा उम्र 12 वर्ष तथा सचिन पुत्र शिवप्रसाद उम्र 14 वर्ष दोनों निवासी असनहरा थाना पैकोलिया बस्ती जिनके गायब होने की सूचना परिजनों ने थाने पर दर्ज करवाया था ।
थानाध्यक्ष ने इस को गंभीरता से लेते हुए तथा तत्परता दिखाते हुए बच्चों को सकुशल बरामद कर नियमानुसार सीडब्ल्यूसी के सामने पेश कर बच्चों को परिजनों को सौंप दिया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती