नगर बाजार/बस्ती-नगर थाना क्षेत्र के ग्राम थन्हवारपुर मे एक19वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों से दुपट्टे के सहारे छत की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए शव को नीचे उतार लिया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम थन्हवारपुर निवासी 19वर्षीय आँचल उर्फ मधु पुत्री रामसुख मिश्रा दोपहर में खाना खाकर घर में बने कमरे में चली गई। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आयी तो परिजन आवाज लगाते हुए कमरे की तरफ गये। वहाँ कमरे में छत के कुंडी से दुपट्टे के सहारे उनका शव लटकता देख परिजन सन्न रह गए।
जिन्दा होने की आस में परिजनों ने तत्काल शव को नीचे उतारा लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि पाँच जून को पिता के तहरीर पर गुशूदगी दर्ज की गयी थी। छ:जून को आँचल उर्फ मधु मिल गयी। लेकिन परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती