नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौला निवासी दीपू उर्फ शुभम दिल्ली में रहकर काम धंधा करते हैं। घर अन्य परिजन रहते हैं। शनिवार की शाम को दीपू की पत्नी मनीषा देवी अपने दो बच्चों तीन वर्षीय बेटी श्रेया व डेढ वर्षीय बेटे श्रेयांस को लेकर ससुराल आयी। शाम को खाना खाकर सब लोग सोने चले गए।
सुबह लगभग पाँच बजे मनीषा की 14वर्षीय ननद चंदा मोबाइल को चार्ज पर लगाने के लिए नीचे आयी। दरवाजा खोलते ही उनकी चीख निकल गयी। छत के कुंडी के सहारे साडी़ के फंदे से मनीषा का शव घुटने के बल तख्त पर लटक रहा था। शोर मचाने पर परिजन व आस पास के लोग जमा हो गये। जिन्दा होने की आस में उन्होंने मनीषा को नीचे उतारा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर ले गये जहाँ देखते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है। घटना स्थल का फोरेंसिक टीम ने भी मुआयना कि और साक्ष्य एकत्रित किए।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती