नगर बाजार/बस्ती-नगर बाजार निवासी एक 28वर्षीय युवक की बलरामपुर उतरौला मार्ग पर सडक दुर्घटना में मौत हो गयी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।राहगीरों के सूचना पर पहुँची श्रीदत्त गंज पुलिस ने मृतक के जेब में मिले मोबाइल फोन से घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलरामपुर भेज दिया।
नगर बाजार (चिकवा टोला) निवासी 28वर्षीय मो०इमरान उर्फ राजू , 21वर्षीय मोनू पुत्र रामजनम निवासी नगर बाजार (दक्षिण टोला) व 19वर्षीय गौतम पुत्र गोबई निवासी भानपुर थाना सोनहा के साथ पिकअप से बलरामपुर आम लेने गये थे।
बीती देर रात आम लादकर वापस अपने घर आ रहे थे। इसी बीच बलरामपुर उतरौला मार्ग पर स्थित थाना श्रीदत्त गंज जनपद बलरामपुर में पिकअप का टायर पंक्चर हो गया। वह सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर उसका टायर खोल रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने तीनों चपेट मे ले लिया।
जिसमे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये।राहगीरों के सूचना पर पहुँची श्रीदत्त गंज पुलिस ने मृतक के जेब मे मिले मोबाइल फोन से उनके घर वालो को इसकी सूचना दी।और घायलों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला मे भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान मो०इमरान उर्फ राजू की मौत हो गयी।
सूचना पाकर रात में ही परिजन भी मौके पर पहुँच गये।मौके पर पहुँचे परिजनों ने घायलों को रेफर करवाकर बस्ती ले आए जहाँ प्राइवेट अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
श्रीदत्त गंज पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलरामपुर भेज दिया है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती