बस्ती/उत्तर प्रदेश-मंडल के तीनों जिलों में ऑनलाइन बिजली बिलिंग प्रणाली का तकनीकी रूप से उच्चीकृत किया जाएगा। इसकी वजह से नौ जून रात 10 बजे से 12 जून सुबह आठ बजे तक उपभोक्ताओं की समस्याएं निस्तारित नहीं हो पाएंगी। इसका असर शहरी व ग्रामीण दोनों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। शुक्रवार को मुख्य अभियंता पीके सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली प्रणाली तकनीक का उच्चीकरण होना है।
बिजली विभाग उपभोक्ताओं की तीन दिन बिलिंग प्रणाली को उच्चीकृत करने पर होगा काम सहूलियत के लिए नई तकनीकों का प्रयोग कर रहा है। ताकि उन्हें शिकायत, मासिक बिल व अन्य कार्यों के लिए दफ्तरों का चक्कर न लगाने पड़े। मुख्य अभियंता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन बिलिंग व्यवस्था लागू है।
बिलिंग की तकनीक को उच्चीकृत किया जाना है। इन दौरान मासिक बिल जमा काउंटर, बिल सुधार संशोधन, नाम व विधा परिवर्तन, भार वृद्धि, ऑनलाइन बिल जमा करने के कार्य प्रभावित रहेंगे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती