नगर बाज़ार/बस्ती-नवनिर्वाचित नगर पंचायत नगर बाजार की अध्यक्ष नीलम सिंह की अगुवाई में नगर बाजार के मुख्य सड़क पर चला सफाई अभियान।
दुर्गा मंदिर से शुरू हुआ सफाई अभियान उदय प्रताप नारायण सिंह तिराहे से आगे बढ़ता हुआ नगर पंचायत के कई वार्डो तक गया।
नीलम सिंह के साथ उनके पति राणा दिनेश प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता पंकज कुमार,गुड्डू दुबे,सुनील श्रीवास्तव,राजेश पांडे सहित कार्यकर्ता एवं सफाई कर्मचारियों ने सफाई अभियान को अंजाम दिया।
चिलचिलाती धूप में पसीने से तरबतर अध्यक्ष नीलम सिंह ने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करती नजर आई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत,सुंदर एवं स्वस्थ भारत के अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत नगर बाजार में प्रत्येक शनिवार वह खुद अभियान की निगरानी करेंगी।
आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु सभी को जागरूक होना होगा।
नीलम सिंह के पति समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने कहा वह यहां की जनता की उम्मीदों को पूरा करने एवं उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।
नगर पंचायत के विकास में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, उन्होंने सभी सभासदों नागरिकों को भी सफाई अभियान में अपना योगदान देने के लिए आह्वान किया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती