नगर बाजार/बस्ती- नगर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया ।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया की रात्रि गश्त के दौरान पोखरनी चौराहे पर मौजूद थे उसी समय एक खास मुखबिर ने सूचना दिया कि किन नगहरा में एक युवक कट्टा ले कर घूम रहा है ।
सूचना पर मैं स्वयं,उपनिरीक्षक थाना सेक्टर चौकी प्रभारी करहली तथा पुलिस टीम के साथ रात्रि लगभग 1:30 बजे प्राथमिक विद्यालय नगहरा के आगे दुकान के पास एक युवक के तरफ इशारा कर मुखबिर ने बताया कि यही है, युवक को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक कट्टा तथा उसमें लोड 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ ।
पूछताछ में उस युवक ने अपना नाम शिवम तिवारी पुत्र विजय बहादुर तिवारी निवासी नगहरा थाना नगर बस्ती बताया ।
उसने बताया कि 1 साल पहले बोरिंग के पास गड्ढे नुमा जगह पर मिला था जिसको वह बिना किसी को बताए रख लिया | आज मेरी चचेरी बहन की शादी थी जिससे शौक बस मैं इसे लेकर घूम रहा था ।
आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती