बस्ती/उत्तर प्रदेश-विकास खण्ड बस्ती सदर के श्रीराम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महरीपुर मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने छात्राओं व विद्यालय के सभी स्टाफ के से वृक्षा रोपण किया।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घर जाकर एक,एक वृक्ष जरूर लगाएं जिससे पर्यावरण स्वच्छ एवं सुन्दर हो सके और हमे शुद्ध आक्सीजन प्राप्त हो सके उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते हुए वृक्ष लगाना अति आवश्यक हो गया है।
इस अवसर पर प्रवक्ता सत्य प्रकाश सोनकर, डॉक्टर मनोद कुमार,रजनी सिंह,अनीता श्रीवास्तव,सुनील कुमार,अरूण कुमार,राजेश प्रसाद द्विवेदी,कृष्ण कुमार प्रजापति,नागेन्द्र मिश्रा,दुर्गेश शुक्ल,सूर्य पाल वर्मा,सूरज कुमार, तसलीम,कौशल कुमार,आशुतोष त्रिपाठी व राजेश यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
वहीं स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी रिठिया मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण मे पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह, पवन कुमार सिंह,राम प्रकाश सिंह, प्रहलाद सिंह, हेमेन्द्र मिश्रा, प्रदीप पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती