नगर बाजार बस्ती-मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा मुजेहना के पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची खजौला चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।
रिखा पत्नी मिथिलेश (26) निवासी डडवा गौरा उपाध्याय आटो रिक्शा पर बैठ कर हडिया के तरफ से कहीं जा रही थी।वह परसा मुजेहना के पास आटो से उतर कर पैदल ही जाने लगीं। तभी अचानक तेज रफ्तार जा रही कार ने उनको टक्कर मार दी।जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं। इसी बीच राहगीरों के सूचना पर मडवा नगर टोल प्लाजा पर तैनात ईएमटी मो०गफ्फार एंबुलेंस लेकर पहुँच गये। लेकिन उसके पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।इसी बीच मुंडेरवा थाना के खजौला चौकी की पुलिस भी पहुंच गयी और शव कब्जे में लेकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती