बस्ती/उत्तर प्रदेश-कलवारी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत उजियानपुर के राजस्व गाँव शंकरपुर में शार्ट सर्किट से घारी में लगी आग। भूसा,अनाज सहित लाखों के सामान जलकर राख।
गुरुवार को थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में शाम करीब सात बजे विद्युत आपूर्ति होने पर अक्षय लाल के छप्पर की घारी के उपर से गुजर रहे केबल में शार्ट सर्किट होने से गहरी में आग लग गयी।धूआँ उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते आग ने अपना रौद्र रूप अख्तियार कर लिया और बगल में रखे छप्पर को अपने चपेट में ले लिया।ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक पम्पिंग सेट,डल्लफ़,लगभग दस कुंतल भूसा,भूसे में रखा अनाज जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहुँचे फायर बिग्रेड व कलवारी पुलिस ने आग बुझाने में मदद की।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती