घर में कोई कमाने वाला नही है घर का खर्च चलाना मुस्किल हो रहा था जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय को हुई तो चौकी प्राभारी दुबौला जयप्रकाश चौबे सहित थाना कप्तानगंज की समस्त कर्मियों के सहयोग से मानवता वश मृतक विनय के परिवार को जीवन यापन के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर 2 कविंटल गेहू,1 कविंटल चावल, एक बोरी दाल सभी सब्जी 1टिन रिफाईंड व नगद ₹5000 मृतक के पत्नी किरन एवं उसके पिता पुत्तूर को उनके घर जाकर दिया गया।
जिसकी उनके परिजनो व आस पास के लोगो ने बहुत प्रसंशा की तथा मृतक विनय के पिता ने बहुत आशीर्वाद दिया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती