नगर पंचायत नगर की बैठक अध्यक्ष नीलम सिंह राना की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि तीन दिनों के अंदर विकास योजनाओं को संकलित कर अग्रिम कार्यवाही की जाए।
नगर निकाय में सरकारी जमीनों को कब्जे से मुक्त कराने की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।श्रीमती राना ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्र सबका साथ सबका विकास की धारणा अनुसार सभी गरीबों को आवास दिलाना प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
निकाय को स्वावलंबी बनाने की संभावनाओं पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। विद्युत आपूर्ति की सुधार के लिए नगर पंचायत के लिए अलग फीडर बनेगा।
नगर को साफ सुथरा बनाने और शुद्ध पेय जल आपूर्ति का संकल्प लिया गया। खराब वॉटर कूलर और गाड़ियों को तत्काल ठीक कराया जाए।
जलनिकासी और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर होगा । स्वाधीनता संग्राम की निशानी राजकोट का सुंदरीकरण किया जाएगा।
तालाबों का पुनर्निर्माण होगा तथा धार्मिक स्थल व तिराहे चौराहे भी सुंदर बनाए जाएंगे। एक सरकारी स्कूल को मॉडल के तौर पर सुविधायुक्त स्मार्ट बनाने का प्रयास होगा।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती