नगर बाजार/बस्ती- थाना नगर पुलिस टीम द्वारा रिश्तेदार के यहाँ से घर वापस लौटते समय व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथिया से मारने के सम्बन्ध में थाना नगर जनपद बस्ती पर पंजीकृत मुकदमा थाना नगर जनपद बस्ती से संबंधित अभियुक्त मोहित पुत्र रामवृक्ष को अगई भगाड़ स्थित नहर के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती के रवाना किया गया।
घटना चार तारीख को वादी राम जियावन पुत्र स्व0 रंगीलाल निवासी ग्राम कृष्णा भगौती थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा थाना नगर जनपद बस्ती पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि तीन तारीख की रात्रि में समय करीब 2 बजे मेरा लड़का विकास कुमार प्रिंस पुत्र दयाशंकर गोलू उर्फ रोशन पुत्र सुखराम सनोज पुत्र लल्लू निवासीगण ग्राम कृष्णा भगौती थाना कोतवाली जनपद बस्ती थाना नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पाथरभीर में अपने रिश्तेदार के यहाँ बहूभोज में रामसुमेर के यहाँ खाना खाने गये थे।
जहां से वापस आते समय पाथरभीर गाँव के बाहर बाग के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साईकील लेकर घात लगाये खड़े व्यक्ति ने प्रिंस पुत्र दयाशंकर को रोककर अचानक एकाएक धारदार हथियार से मारने लगा जिसके बेहोश हो जाने पर मौके से फरार गया।
जिसके आधार पर थाना नगर जनपद बस्ती पर धारा आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मोहित पुत्र रामवृक्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम, थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद, प्रभारी चौकी करहली उ0नि0 अनस अख्तर, उ0नि0 शशिशेखर सिंह, का0 संत प्रजापति, का0 चंद्रशेखर यादव थाना नगर जनपद बस्ती रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती