सूचना पर थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी। पैकोलिया थानांतर्गत मिश्रौलिया दुर्वासा की रहने वाले 17 वर्षीय आरती कन्नौजिया के पिता गौरी शंकर कन्नौजिया का स्वर्गवास हो चुका है।
वह अपनी मां व बहन के साथ गांव में रहती थीं। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को दिन में करीब डेढ़ बजे उसकी मां कहीं बाहर गई थी।
देर शाम जब वह लौट कर आई तो देखा कि घर में फंदे से आरती का शव लटक रहा है। थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। छानबीन की जा रही है।
रिपोर्टर अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती