बस्ती/उत्तर प्रदेश-कलवारी थाना क्षेत्र की भंगुरा निवासी 12 वर्षीय शिवकुमारी पुत्री स्व.भगोले व नैना पुत्री अनिल कुमार अग्रहरि गांव के प्रमोद के साथ सरयू नदी में टांडा पुल के पास स्नान करने गई थी। दोनो अचानक गहरे पानी में डूबने लगीं।
चीख पुकार सुनकर आसपास के नहा रहे लोगों ने बच्चियों को नदी से बाहर निकाला। मौके पर ग्रामीण स्वास्थ्य वेलफेयर के अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हे सीएचसी बहादुरपुर कलवारी पहुँचाया। परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सरयू नदी के माझा खुर्द घाट पर पुल के दोनों तरफ सीढियां न होने के वजह से अक्सर घटनाएं हो रही हैं लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस समस्या पर नहीं जा रहा है।
सत्ताधारी नेता अपने भाषणों के जरिये विकास की गंगा बहा रहे हैं, लेकिन जनता की बुनियादी जरूरतें और सुरक्षा हाशिये पर है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती