बस्ती/उत्तर प्रदेश-पैकोलिया क्षेत्र अंतर्गत मुसहा चौकी के समीप मुसहा मॉडल प्राईमरी स्कूल पीछे रोड के किनारे गन्ने के खेत में राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पैकोलिया थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार व मुसहा चौकी प्रभारी हरि राय कुछ समय बाद फोरेंसिक टीम भी पहुंची जांच करने प्रदीप कुमार के नाम का युवक अचेत अवस्था में पड़ा है सूचना मिलते ही पैकोलिया थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार अपने टीम के साथ,मौके पर पहुंचकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर को बुलाया गया, डॉक्टर के द्वारा जांच करने के बाद प्रदीप कुमार को मृतक घोषित कर दिया।
तत्पश्चात प्रदीप कुमार के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष द्वारा परिवार से जन वार्ता की गई परिवार द्वारा बताया गया, कि यह दिन रात बहुत शराब का सेवन करते थे। और इधर उधर गिरे पड़े रहते थे।
मौके पर शांति व्यवस्था कायम है पैकोलिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर-अफजाल कुरैशी-बस्ती