नगर बाजार/बस्ती-नगर थाना क्षेत्र के रिठिया के पास मंगलवार को हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली को ठोकर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटें आई हैं, ट्रैक्टर चालक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िकोल बुजुर्ग गांव का निवासी है, ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय भीम चौधरी पुत्र सुदर्शन चौधरी का दुर्घटना में दोनों पैर फैक्चर हो गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली तथा रोडवेज बस को सड़क के किनारे कराते हुए यातायात व्यवस्था बहाल करा दी है। घायल ट्रैक्टर भीम सिंह चौधरी की गंभीर स्थिति देखकर जिला अस्पतालों के डाक्टरों ने फैजाबाद के लिए रेफर कर दिया है । मौके पर घायल ट्रैक्टर चालक भीम सिंह चौधरी की स्थिति में सुधार हो रहा है ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती