बस्ती/उत्तर प्रदेश-विक्रमजोत/छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव की छह बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ चली गई। आरोप है कि वह घर में रखे जेवर और नगदी भी समेट ले गई।
जानकारी मिलते ही परिजनों ने तलाश शुरू की तो पता चला घर से लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहने भी गायब हैं।
इसके बाद महिला के पति राहुल ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बाढ़ प्रभावित गांव में सर्दियों में तटबंध निर्माण में काम करने वाले एक ट्रैक्टर चालक का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो अक्सर फोन पर उससे बातें किया करती थी।
मंगलवार दोपहर वह पड़ोस की एक लड़की की मदद से उसे बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। जिसकी काफी खोजबीन किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बीरेंद्र यादव ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। मामला पंजीकृत कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती