नगर बाजार/बस्ती-नगर पंचायत नगर बाजार मे स्वक्षता अभियान के तहत आम आदमी के जीवन से जोड़ने के क्रम मे आज नगर पंचायत नगर बाजार की अध्यक्षा नीलम सिंह राना ने सुबह नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 हरनखा गांव मे पहुंची। उस गांव की बड़ी संख्या मे पुरुष, महिलाओं ने मिलकर अपने अपने हाथ मे झाड़ू लेकर बड़े ही खुशी मन से गांव को साफ करने मे जुट गयी। और दो घंटे मे पुरा गाव का कूड़ा साफ कर ट्रेक्टर मे लाद कर सफाई कर्मी दूर ले जाकर फेके।
सफाई के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन साफ सफाई जरूरी है। स्वच्छता केवल शरीर के साफ होने से नहीं आती है, बल्कि घर के आसपास भी साफ सफाई भी जरूरी है। प्रतिदिन घर के आसपास सफाई रखने से बीमारियां नहीं फैलेंगी ।
क्योंकि गंदगी के कारण ही बीमारियां फैलती हैं। आप सब अपने गांव को साफ सुथरा रखे। जिससे आने वाली विमारिया भी कम होंगी।
उनके साथ उनके पति पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह, उस वार्ड जीते हुए भाजापा के सभासद दिनेश चौरसिया, बूथ अध्यक्ष राम सागर चौरसिया, हरिद्वार चौरसिया, मंडल अध्यक्ष परमानंद सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्रुति अग्रहरी, शास्वत पाण्डेय, आशीष सिंह, मनोज सिंह, सहित तमाम कार्यकर्ता व नगर पंचायत क्षेत्र वासी मौजूद थे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती