बस्ती/उत्तर प्रदेश-जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागवार मनरेगा,अमृत सरोवर, मनोरमा नदी,प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण,गौशाला, आगनबाड़ी,सामुदायिक शौचालय,पंचायती राज,बेसिक शिक्षा,चिकित्सा विभाग,आईसीडीएस सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा किया।
मनोरमा नदी जीर्णोद्धार,पचवस झील एवं अमृत सरोवर की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता पर किया जाय। उन्होने कहा कि साफ-सफाई निरन्तर बनी रहे, इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर अभियान चलाकर जनसहयोग भी लिया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण,स्वच्छता एवं स्वरोजगार सृजन के उद्देश्य से निर्मित अमृत सरोवर का प्राथमिकता पर कार्य पूर्ण कराये जाय। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी अमृत सरोवर पर पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास किया जाए, इसको हमेशा साफ सुथरा रखते हुए मेनटेन किया जाए तथा वृक्षारोपण कराए जाएं।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना में उन्होने आर.आर.सी. सेण्टर का समीक्षा करते हुए कहा कि जिन ब्लाक में किसी कारण से कार्य अपूर्ण है, उसे तत्काल पूर्ण कर लिया जाय तथा जिन ब्लाक में कार्य पूर्ण हो गया हो वहॉ डोर-टू-डोर कलेक्शन अवश्य किया जाय। सामुदायिक शौचालय की समीक्षा में उन्होने कहा कि राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी से पात्र लाभार्थियों का मिलान अवश्य किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सचिव की जिम्मेदारी तय की जायेंगी।
गौशाला की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारीगण नियमित निरीक्षण करते रहे और इसके साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने कहा कि आगामी बरसात को देखते हुए टूटे-फूटे टीनशेड व बाउंड्रीवाल एवं भूसा-चारा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होने निर्देश दिया है कि गौशाला में संरक्षित गोवंशो का टीकाकरण समय-समय पर कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि गौशाला में गोवंश की पूर्ण संख्या मौजूद रहें।
जाब कार्ड की समीक्षा करते हुए उन्होने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि कार्ड का बेरीफिकेशन अवश्य किया जाय। श्रमिको के बिलम्ब (टी+8) का भुगतान समय से किया जाय। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, उपायुक्त मनरेगा/डीपीआरओ संजय शर्मा, सभी बीडीओ तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती