बस्ती/उत्तर प्रदेश-जिले में बभनान से गौर की ओर जा रही बोलेरो व गौर से बभनान की ओर आ रही पिकअप सोनवलिया गांव के पास आमने सामने भिड़ गई। जिसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार चालक समेत आठ लोग घायल हो गए।
वहीं पिकअप चालक मौका देखकर भाग गया। पीछे आ रहा बाइक सवार हादसा देखकर अनियंत्रित होकर गड्ढे में चला गया। घटनास्थल पहुंची गौर पुलिस ने घायलों को सीएचसी गौर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल परसरामपुर थानाक्षेत्र के घुरनपुर निवासी चालक अब्दुल रहमान (45) ने बताया कि वह थानाक्षेत्र के रघवापुर से बुकिंग लेकर टिनिच जा रहा था।
चालक का दाहिना पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोट आई है। चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। वहीं घायल रघवापुर निवासी सिद्धार्थ,सुनीता, अलका,सोनी,शान्ति,सरिता,सुमन का उपचार सीएचसी पर चल रहा है।घायलों ने बताया कि सभी लोग एक ही घर के हैं।
मौके पर पहुंचे गौर थाने के उप निरीक्षक व्यास मुनि ने बताया कि घायलों को सीएचसी गौर पहुंचा दिया गया है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती