नगर बाजार/बस्ती-नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसुआपार(अचकवापुर) मे सुबह नौ बजे 36वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी।
पुलिस को सूचना शाम पाँच बजे मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नगर मौके पर पहुँच गये। उन्होंने परिजनों से वार्ताकर शव घर पर ही रखवा दिया। परिजनों पोस्टमार्टम कराना नही चाहते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसुआपार (अचकवापुर) निवासी 36वर्षीय नीलम पत्नी लाल बहादुर की सुबह नौ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।शाम पाँच बजे नगर पुलिस घटना की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद मौके पर पहुँच गये। उन्होंने परिजनों से वार्ता कर कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराना पड़ेगा। इस पर मृतका की बेटी इस बात पर अड गयी कि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। किसी तरह थाना प्रभारी ने शव उन्हीं के घर पर रखवा दिया है।
थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतका के पति बाहर रहते हैं।मृतका की बेटी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती