बस्ती/उत्तर प्रदेश-पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती की उपस्थिति में पुलिस लाइन बस्ती के सभागार में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के आदेश के क्रम 'ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफल व अधिक प्रभावी बनाने के लिए जनपद के समस्त सीओ व थाना प्रभारी/ थानाध्यक्षों से लेकर बीट पुलिस अफसर के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस दौरान महोदय ने सभी को अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण सीसी टीवी कैमरा लगवाने का टास्क दिया।
कहा कि अपने इलाके के सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, व्यापारी और सभ्रांत लोगों की मदद लेकर पुलिसवालों को यह अभियान चलाना है और ज्यादा से ज्यादा सीसी कैमरा लगवाना है।
गोष्ठी के दौरान आईजी महोदय ने सीओ और थानेदारों व बीट पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे के महत्व के बारे में बताया ।
इस अभियान के जरिये जनता के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए कई अपराधों के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे की भूमिका काफी अहम रही है। उन्होंने सीओ और थानेदारों से कहा कि वह अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, व्यवसायियों, अस्पताल संचालकों, पेट्रोल पंप मालिकों एवं जनता के अन्य सभी संभ्रांत लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।*
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती,समस्त क्षेत्राधिकारीगण जनपद बस्ती,समस्त थानाध्यक्ष/थाना प्रभारी,बीपीओ व प्रतिसार निरीक्षक बस्ती भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती